B.Com के बाद क्या करे?

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि B.Com के बाद क्या करें तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें जिसमे हम B. Com  के बाद का करियर ऑप्शन बता रहे हैl

यदि आपको याद हो तो इससे पहले हमने जाना था कि B.Ed के बाद क्या करें उस पोस्ट के बाद हमने यह आर्टिकल लिखा है कि बीकॉम के बाद क्या करें?

 इस आर्टिकल में आपको बीकॉम के बाद क्या करे B.com से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाएंगे।

B.Com के बाद क्या करे?

B.Com क्या है?

B.Com के बाद क्या करे इस प्रश्न से पहले हमे यह जानना भी आवश्यक है कि B. Com क्या है? तो हम आप लोगों को बता देते हैं कि बीकॉम अंडर ग्रैजुएट कोर्स है और यह पूरे 3 साल का होता हैl

जिस तरह आर्ट्स स्टूडेंट्स B.A करते हैं साइंस स्टूडेंट बीएससी ठीक उसी प्रकार से यह कोर्स कॉमर्स स्टूडेंट के लिए जाना जाता है यह एक ग्रैजुएट प्रोग्राम हैं जिसके पूरा करने के बाद आप ग्रैजुएट हो जाते हैंl

B.Com करने के बाद जीतने भी सरकारी एग्जाम से ग्रैजुएट होना जरूरी है आप उन सभी एग्जाम में भाग ले सकते है बीकॉम में प्रवेश के लिए आपके न्यूनतम नम्बर 12 वी में 50% होने चाहिएl

तभी आपका एडमिशन किसी बेहतरीन कॉलेज में हो सकता है बीकॉम में प्रवेश कैसे मिलेंगे यह कॉलेज पर निर्भर करता है कुछ कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं 12 वी के नंबर के हिसाब से कॉलेज में एडमिशन से पहले एंट्रांस टेस्ट पास करना जरूरी होता हैl

B.com के बाद बेस्ट ऑप्शन

  1. M.Com = अगर आप भी कम के बाद कॉमर्स विषय में भी विशेषताएँ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप M.Com कोर्स कर सकते हैं एम कॉम कोस के विषय को पोस्ट ग्रैजुएशन डिग्री होती है और इसकी अवधि 2 साल की होती है l

एमकॉम कोर्स करने उपरांत अभ्यार्थी विभिन्न कंपनियों और विभागों में कॉमर्स एकाउंटेंसी, बैंकिंग इत्यादि से जुड़ी क्षेत्र में सहायक मैनेजर आदि पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैंl

 बी कॉम के बाद M. Com और B. Ed दोनो कोर्स उत्तीर्ण अभ्यर्थी सरकारी प्राइवेट कॉलेजों में पीजीटी के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं एम कॉम से जुड़ें अधिक जानकारी के लिए आप एम क्या है और एमकॉम कोर्स कैसे करें पढ़ सकते हैं।

  • M.C.A = अगर आप कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप भी कॉम के बाद एम सी ए एक 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता हैl

 जिससे मुख्यतः कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़े सब्जेक्ट की पढ़ाई कराई जाती है एम सी ए कोर्स को भारत में बहुत सारे क्षेत्रों से कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स के सामान माना जा सकता है और एक एमसीए डिग्री धारक कुछ ऐसे पदों पर भी नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं जिनके लिए बीटेक डिग्री धारक अभ्यर्थी योग्य होते है।

  • M.B.A = अगर आप बिज़नेस मैनेजमेंट या बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इत्यादि क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं या एक बिज़नेस मैन बनना चाहते हैं तो आपके लिए B. कॉम के बाद एम बी ए को सबसे सर्वश्रेष्ठ होता हैl

 एम बी एक 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स होता है जो भारत में I. I. M और अन्य मैनेजमेंट संस्थानों से किया जाता है IIM और संस्थानों में 1 साल एम बी एक कोस भी कराया जाता है एमबीए कोर्स से जुड़े अधिक जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

बी कॉम के फायदे

  • बीकॉम करने के बाद बहुत सारे फायदे होते हैं जिनमें से सबसे बड़ा तो यह है की आप एक ग्रैजुएट हो जाते हैं।
  • बीकॉम एक डिग्री पाठ्यक्रम के बाद एमकॉम, एम बी ए, एमसीए जैसे उच्च पाठ्यक्रम में प्रवेश कर सकते हैं।
  • आप अच्छी तरह से ठीक कर सकते हैं ये इस तरह से कोई भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रतिस्पर्धी में सम्मिलित हो सकता है नौकरी प्राप्त कर सकते हैंl
  • बी कॉम के बाद सीए जैसे बड़े स्तर का कोर्स कर सकते हैंl

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया की बीकॉम के बाद क्या करें और बीकॉम क्या है तथा बीकॉम के बाद बेस्ट ऑप्शन और बीकॉम के फायदे उम्मीद है या पोस्ट आपकों पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment