आज इस पोस्ट मे हम आपको BSc ki Full form और BSc कोर्स क्या है इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे 12 वी पास हुए सभी बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य बनाने के लिए एक बेहतरीन कोर्स को Select करने का मौका मिलता है परन्तु एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए 12 वी के छात्रों के दिमाग में कई सारे अलग अलग कोर्स आते हैं जैसे – BA, B.Com, LLB, Diploma, ITI आदि इन सभी कोर्स में से एक कोर्स को चुनना काफी मुश्किल का काम है.
यही वजह है कि बहुत सारे छात्रों को समय पर इन कोर्स के बारे में कोई नोलेज नहीं होता है जिस कारण वह अपनी पसंदीदार कोर्स को चुन नहीं पाते हैं इसलिए सही वक़्त पर छात्रों को सही जानकारी प्राप्त करने से उन्हें अपने करियर को अच्छा बनाने में काफी सहायता मिल जाती है.

Table of Contents
BSc क्या है?
BSc क्या है ,इसे कैसे और किस colloge से करे इन सब जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े BSc Full form – Bachelor of Science यह शब्द लेटिन भाषा के Bacialaurcus Scientiae से आया है इसका हिन्दी में मतलब विज्ञान स्नातक है जो एक under Graduate degree है ज्यादातर छात्र 12 वी के बाद BSc कोर्स को करना पंसद करते है.
BSc 12th के बाद करने वाला एक Graduation Course है BSc एक professional level का विषय है BSc का विषय विज्ञान और टेकनोलोजी से आधारित Educational degree hai इसकी शुरुआत सन् 1860 में लदंन यूनिवर्सिटी से हुई 12 वी पास होने के बाद ज्यादातर छात्र ग्रेजुएशन करना ठीक समझते हैं और यह कोर्स देश और विदेश हर जगह लोकप्रिय माना जाता है. Also Read: Google Account Pe Photo Kaise Dale? हिन्दी में
बीएससी कोर्स के प्रकार
ये प्रमुख दो प्रकार होते हैं
- BSc General Course
- BSc Hons course
BSc के विषयों को General और Hons BSc के आधार पर divide किया गया है यह कोर्स सेमेस्टर के रूप में चलता है
BSc General course = यह कोर्स 12 वी के बाद छात्र करते हैं जो science का पाठ्यक्रम है यह Graduation level का कोर्स है General BSc कोर्स में समय 3 साल होता है. अधिकतर students General BSc करना पसन्द करते है यह पूरा करने के बाद master of Science कर सकते है और इसे करने मे आपके के पास 5 विषय होते है और कुछ विषय वैकल्पिक होते हैं
General BSc Subjects
- जीव विज्ञान – Biology
- भौतिक विज्ञान- Physics
- गणित – Mathematics
- रसायन विज्ञान- Chemistry
- प्राणि विज्ञान – Zoology
- वनस्पति विज्ञान- Botany
- ग्रह विज्ञान -Home Science
- सांख्यिकी – Statistics
BSc Hons. Course = इस कोर्स को करने का समय 5 साल होता है और BSc Hons. Course मे भी 12th के बाद ही एडमिशन मिलता है यह एक Specific Honourable degree होती है इसमें selection एक तो merit के रूप में होता है और दूसरा Entrance Exam को किलयर करके होता है. BSc Hons. Course मे किसी एक विषय को चुनना होता है जिसमें आपको पढाई पर काफी ज्यादा ध्यान देना होता है एक प्रोफेशनल लेवर की study करनी होती है. यह जनरल बीएससी से अलग होता है.
- Agriculture – कृषि
- Computer Science – कम्प्यूटर विज्ञान
- Medical Technology – चिकित्सा प्रौद्योगिकी
- Microbiology – कीटाणु विज्ञान
- Biochemistry – जीव रसायन
- Horticulture – बागवानी
- Veterinary Science- पशु चिकित्सा विज्ञान
- Nautical Science – समुद्री विज्ञान
- Biotechnology – जैव प्रौद्योगिकी
- Genetics – आनुवंशिक
- Physiotherapy – भौतिक चिकित्सा
- Nursing – नर्सिंग
- Animation – सजीवता
- Food technology -खाद्य प्रौद्योगिकी
- Forensic Science- फोरेंसिक विज्ञान
- Fashion technology – फैशन तकनीक
- Multimedia – मल्टीमीडिया
- Psychology – मनोविज्ञान
- Aquaculture – मछली पालन
बीएससी कोर्स फीस
बीएससी कोर्स में लगने वाली फीस लगभग 20,000 से 50,000 प्रति वर्ष हो सकती है अगर आप प्राइवेट कोलेज से बीएससी कोर्स करना चाहते हैं तो इसमें फीस सरकारी कोलेज की तुलना में अधिक फीस देनी पड़ती है.
Pingback: Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye? - Hindi Kalam