Dp क्या है? DP की फुल फॉर्म क्या है और इसका क्या मतलब होता है?

Dp क्या है? DP की फुल फॉर्म क्या है? : आज इस इंटरनेट के जमाने में शायद ही कोई होगा जिसके पास स्मार्ट फोन ना हो और शायद ही कोई ऐसा यूजर होगा जो सोशल मीडिया का यूज ना करता हो सोशलमीडिया का मतलब WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter आदि इनमें से सभी ऐप्स का इस्तेमाल भले ही कोई ना करे पर WhatsApp का यूज़ सभी लोग करते हैं और ये सबसे ज्यादा लोगों को पंसद आता है इसमें लोग घंटों लगे रहते हैं और मजे करते हैं अगर आप से आपका दोस्त कहता है कि आपकी DP बहुत अच्छी है तो कई लोगों को DP का मतलब पता नहीं होता है.

Dp क्या है? DP की फुल फॉर्म क्या है और इसका क्या मतलब होता है?

Dp किसे कहते हैं Dp क्या है जिसके कारण आप थोडे से कंफ्यूज हो जातें हैं और आपके मन में सवाल आता है कि Dp क्या है होती हैं पिछले कुछ सालों से भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है इसका अनुमान आप ऐसे लगा सकते हैं कि भारत एक ऐसा देश है जिसमें सबसे  सस्ता इंटरनेट प्रदान किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप इंटरनेट का सबसे ज्यादा प्रयोग व्हाट्सएप,  ट्विटर , फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के लिए किया जाता है व्हाट्सएप इन सभी ऐप्स में से एक है जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना लोग पंसद करते हैं इसमें लोग एक – दूसरे से चैंटिंग करते हैं

समय के साथ आज चैटिंग करना सामान्य चलन हो चुका है और चैटिंग करने के तरिके में भी बदलाव आया है जिसके कारण मैसेज Short तरिके से लिखा जाता है जैसे – Hv r u, do u, hv tym  आदि ऐसे बहुत सारी Short  Form  होती है जिसके बारे में सारे लोग नहीं जानते हैं इसी तरह Dp का भी इस्तेमाल लोग चैटिंग के दौरान करते हैं.

Dp ki Full form

D = Display
P  = Picture

जब आप किसी भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको उस पर अपना एक फोटो लगाना होता है जिसे Profile picture  भी कहा जाता है लेकिन आज के समय में लोग Dp ( display picture) बोलना ज्यादा पसंद करते हैं

Dp क्यो लगाते है?

सोशलमीडिया पर सभी लोगों की Dp आपको मिल जाती है इसके बहुत सारे फायदे होते हैं और इसके द्वारा ही हम एक दूसरे से जुड़े होते हैं इसमें हमे तीन बातों के बारे में जानकारी प्रदान करती है

  1. Dp Name = सोशल मीडिया पर हर प्रोफाइल में यूजर का अलग अलग नाम होता है जिससे हमे  यह पता चल जाता है कि वह व्यक्ति हमारे जान पहचान का है और उसका नाम क्या है
  2. Do user Name =  सोशलमीडिया का यह एक महत्वपूर्ण बिंदु होता है इसके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं होता है लेकिन अगर आपने देखा हो तो हर सोशलमीडिया पर हर यूजर का एक अलग URL होता है इसके द्वारा आप सोशलमीडिया पर किसी भी ब्यक्ति को आसानी से ढुड़ सकते हैं
  3. Dp profile picture or display picture = यह सबसे आसान तरीका है जिसकी मदद से आप किसी की प्रोफाइल फोटो देखकर पता लगा सकते हैं कि वह आपके जान पहचान का है या नहीं.

Dp लगाने के फायदे क्या है?

  1. इसकी  सहायता से आप Display picture  देख सकते हैं और सोशलमीडिया वेबसाइट पर नए लोगों के साथ जुड़ सकते हैं
  2. इसमें हर यूजर का पूरा नाम और Address लिखा होता है जो उसके बारे में जानकारी देता है इसके मदद से आप सोशलमीडिया पर अपने जानने वाले लोगों को आसानी से ढूढ़ सकते हैं
  3. यह सोशलमीडिया पर आपकी प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल लुक प्रदान करता है
  4. इसके द्वारा आपको कोई भी अनजान व्यक्ति मैसेज करेगा तो आप उसका पता आसानी से लगा सकते हैं.
Share on:

About The Author

Scroll to Top