विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते लोगों मे एक प्रकार का भय, निराशा, अवसाद पैदा हो गया है, जिसके चलते उन्मे मानसिक व शारीरिक सन्तुलन बनाने ने काफी परेशानी हो रही है। हालांकि, डॉक्टर द्वारा किए गए कुछ शोध ये भी साबित कर रहे है। कि ऐसे समय मे अगर आम लोग ईश्वर का अनुसरण कुछ समय के लिए शांतचित से करे तो उनका अत्यधिक घबराहट से छुटकारा मिल सकता है। ऐसे मे इम्यून सिस्टम व मानसिक सन्तुलन बनाने के लिए किस प्रकार से हनुमान चालीसा मददगार इसके बारे मे आज की इस पोस्ट से जानेंगे।

Table of Contents
Hanuman Chalisa क्या है?
हनुमान चालीसा हिन्दू धर्म संस्कृति का वह पुण्य संस्करण है, जिसके बारे मे हर एक व्यक्ति जानता है, व महत्ता समझता है। हनुमान चालीसा को तुलसीदास जी के द्वारा संयोजित किया गया, जिसके फलस्वरूप आज समस्त हिन्दू इसे अपना परम ग्रंथ मानते है। हनुमान चालीसा के जीतने वज्ञानिक पहेलू है। उतने ही धर्म से जुड़े है।
किसी भी प्रकार की पीड़ा, संकट, भय आदि मे हनुमान चालीसा का पाठ सर्वोतम उपाय माना जाता है। यही नहीं इसके अलावा हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करने वाले लोग के जीवन मे विभिन्न प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है।
यही भी पढिए: Telegram से पैसे कैसे कमाए?
Hanuman Chalisa के जीवन मे क्या क्या फायदे है?
हनुमान चालीसा का पाठ न केवल आपको ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि इसी के साथ साथ आपके दैनिक दिनचर्या को एक नवीन रूप देने की ओर संकेत करता है। नीचे कुछ प्रमुक बिन्दु दिए गए है; जो हनुमान चालीसा का पाठ करने से क्या लाभ प्राप्त होता है। उसके बारे मे विस्तार से बताते है’’
- मानसिक स्तर तेज रहता है- हनुमान जी जिन्हे बजरंग बली के नाम से भी पुकारा जाता है। ऊर्जा, बल व बुद्धि के निर्माता है। उनका पराक्रम से न केवल प्रभु श्री राम धन्य हुए है। बल्कि साथ ही साथ अन्य देवता भी। यही कारण है, कि हनुमान चालीसा का नित्य पाठ हर एक पढ़ने वाले व्यक्ति के वर्चस्व को रूप देता है। आत्मशक्ति सबसे सर्वोपरि शक्ति है, जिससे सभी का मस्तिसक, मन अकाग्र रहता है।
- वेदना व रोग से निवारण – हनुमान चालीसा मे स्पष्ट रूप से ये वर्णन किया गया है। कि हनुमान चालीसा का नित्य अध्यन व सुमिरण करने से हर एक प्रकार का रोग द्वेष हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है। कुछ पंक्तियों के माध्यम से यह समझाने की कोशिश करेंगे; “कि नशे रोग हरे सब पीरा, जप्त निरंतर हनुमात बीरा। “
- नकारात्मक शक्तियां से मुक्ति- मनुष्य के जीवन मे अनेकों नकारात्मक शक्तियों का सर्जनन दिन प्रतिदिन होता है। जीवन मे सकारात्मक विचारों की उत्पत्ति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना सबसे बेहतर उपाय है। यही कारण है, प्राचीन समय मे गुरुकुल मे शास्त्रों के साथ साथ दिव्य ज्ञान की भी प्रणाली मोजूद थी जिसके कारण सभी व्यक्तियों के जीवन मे हर्ष की डोर बनी रहे।
इसके अलावा अगर आप बुरे सपने देखने वाले व्यक्ति हैं, बुरी आत्माओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा का पाठ आपके लिए फायदेमंद है। हनुमान चालीसा मे कथित तौर पर लिखा हुआ है, कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से किसी भी प्रकार के भूत पिसाच से मुक्त हो सकते है। एक श्लोक में लिखा है, “भूत पिसाच निकट नहीं आवेन, महावीर जब नाम सुनावे” इसका मतलब है कि कोई भी बुरी आत्मा उस भक्त को प्रभावित नहीं कर सकती जो भगवान हनुमान का नाम लेता है। या फिर उनका परम भक्त है।
हनुमान जी आपके जीवन मे उत्पन्न सभी समस्याओ को मुक्त कर आपको एक नवीन ऊर्जा का संचार करती है, तो भगवान हनुमान आपके रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को नष्ट कर देंगे और आप आगे एक सहज जीवन जीने में सक्षम होंगे। हनुमान चालीसा के विषय मे जीतने फायदे है, उनके संदर्भ मे भारी मात्र मे अनेकों तथ्य उपस्थित है।
Hanuman Chalisa को कैसे प्राप्त करे?
आज के इस डिजिटल युग मे एक जहाँ हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है, उसके चलते अनलाइन हनुमान चालीसा डाउनलोड करना भी सबसे बेहतर विकल्प है। इसके अलावा हनुमान चालीसा को औडियो मे भी डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही म्यूजिक वर्ल्ड के बड़े प्लेटफॉर्म से भी भक्ति पॉडकास्ट के माध्यम से हनुमान चालीसा डाउनलोड कर सकते है।
तो अगर आप भी भक्ति के प्रीति सचेत है, व हनुमान चालीसा के लाभों को देखते हए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते है। तो इसके लिए आप मिनी हनुमान चालीसा किसी भी धार्मिक पुस्तक शॉप से प्राप्त कर सकते है। आशा करते है, आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपकों हनुमान चालीसा के विषय मे पर्याप्त जानकारी मिली होगी।