VI वेलेंस चेक कैसे करे? How to check VI mobile number balance?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि VI वेलेंस चेक कैसे चेक करते हैं, क्योंकि पहले वोडाफ़ोन और आइडिया का सिम अलग अलग होता थाl

तो लोगों को इसके विषय में पूरी जानकारी होती थी क्योंकि यह बहुत ही पुरानी टेलीकॉम कंपनी है जिसके विषय में इस के सभी यूएसएसडी USSD CODE के विषय में लोगों को जानकारी थीl

परन्तु बाद में इन दोनों सीमाओं को एक में करने से इन का उपयोग करने वाले users के मन में बहुत प्रकार के प्रश्न आते रहते है।

आप भी VI वीआई सिम का उपयोग करते है और आप इसका बैलेंस चेक करना नहीं जानते है, तो हमारा यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित होने वाला है तो  हमारा यह पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

VI वेलेंस चेक कैसे करे? How to check VI mobile number balance?

VI क्या है?

यदि आप वोडाफ़ोन या आइडिया सिम का उपयोग बहुत समय से करते हैं तो आपको इसके विषय में पता होगा कि पहले ये दोनों कंपनी अलग अलग होने से आपको इनके अलग अलग नेटवर्क दिए जाते थे।

उदाहरण के लिए आइडिया यूजर को आइडिया का नेटवर्क दिया जाता था और वोडाफोन यूजर्स को वोडाफोन का नेटवर्क दिया जाता थे, परन्तु दोनों के आपस में विलय होने के पश्चात् दोनों कंपनियों के यूजर्स को वी आई VI (वोडाफ़ोन,आइडिया) का नेटवर्क दिया जाता है।

हालांकि इन दोनों कंपनी ने आपस में विलय कर लिया परंतु दोनों के यूजर अभी भी पुराने सभी यूएसएसडी कोड का उपयोग करके आवश्यक जानकारी जान सकते हैं इसके साथ ही साथ सभी फीचर पहले की तरह ही रखे गए हैं ताकि उनके यूजर्स को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और वह अपने सिम का सही तरीके से और सरलता से उपयोग कर सके।

Also Read: SIM Port कैसे करें? How to port any Sim?

Vi के USSD CODE क्या है?

वेब ब्राउजिंग, मेनू, अधिसूचना सेवा, मोबाइल मेनू सेवाओं, स्थान आधारित सामग्री सेवाओं के लिए यूएसएसडी का उपयोग किया जाता है उसी के साथ प्रीपेड कॉल बैक सेवा तथा नेटवर्क पर फ़ोन को  कॉन्फ़िगर करने के भाग के रूप में यूएसएसडी का इस्तेमाल किया जाता हैl

जिस प्रकार से आप मोबाइल नंबर डायल करते हैं उसी प्रकार से इसका उपयोग किया जाता है किसी सेवा को स्थापित करना या फिर कुछ भी इन्स्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से *111# डायल करे और कॉल का बटन दबाएँ।

Vi टॉक टाइम बैलेंस चेक कोड और नेट बैलेंस चेक करने के कोर्ट अलग अलग है इसके अलावा 2G,3G, या 4G बैलेंस तथा डाटा चेक करने के कोड अलग अलग होते है तो चलिए इनकी लिस्ट को ध्यान से देखते हैं और जानना शुरू करते हैं कि कब कौनसा कोड उपयोग करना चाहिए।

सभी वी आई VI यूएसएसडी कोड USSD Code की लिस्ट नीचे दिया गया है

  1. *199*2*1#  = बैलेंस चेक करने का कोड
  2. *111*1*3#  = इंटरनेट ऑफर 3G, 4G इत्यादि की जांच करने के लिए
  3. *199*1*3#  =  4G/3G/2G इंटरनेट ऑफर कोड जानने के लिए
  4. *199*1*7#  = रिचार्ज ऑफर कोड जानकारी प्राप्त करने के लिए
  5. *199*16#   = छोटा क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए
  6. *199*1*8#   = वॉयस, रोमिंग कोड, एसएमएस इत्यादि की जानकारी प्राप्त के लिए
  7. *199*2*2# = इंटरनेट का उपयोग/ डाटा का इस्तेमाल पता करने के लिए
  8. *199*1*1#  = सक्रिय टैरिफ की जांच प्राप्त करने के लिए
  9. *199*3*1#   = VAS सेवा बंद करने के लिये
  10. *199*3*2#  =  VAS चालू करने के लिए कोड

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि वीआई VI वेलेंस चेक कैसे करे और और इससे संबंधित बहुत सारे कोड हमने आपको इस पोस्ट में बताया जिससे आप सरलता से अपने फ़ोन का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं म्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होंगी तो इस अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment