रिलायंस कंपनी के द्वारा जिओ की 4G सिम बहुत कम पैसे में लोगों के लिए उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को जियो का नेट भी बहुत सस्ता मिल जाता है। इसके अलावा जिओ पर समय-समय पर अलग-अलग तरह के ऑफर भी आते रहते हैं।
अगर आप 4G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें जिओ की सिम जरूर रखते होंगे, क्योंकि आज हमारे देश में सबसे अच्छा नेटवर्क भी और इंटरनेट व कॉलिंग सभी तरीके की सुविधा रिलायंस कंपनी की जिओ सिम में मिलती है। अन्य नेटवर्क के मुकाबले जिओ का नेटवर्क बहुत अच्छा और सस्ता है।
आज पूरे देश में लोग सबसे अधिक जिओ की सिम को प्रयोग में लेते हैं। इसके अलावा रिलायंस कंपनी के जिओ के छोटे फोन भी लांच किए गए हैं। जिनमें भी सभी प्रकार के फीचर्स है। और अच्छा इंटरनेट भी उन्हें दिया जा रहा है। ऐसे में कई बार जियो में कम स्पीड वाले इंटरनेट की समस्या देखने को मिलती है।
जिओ की सिम में 4G की स्पीड किस तरह से बनाई जाती है। इसके बारे में लोगों को ठीक से जानकारी नहीं है। आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने जा रहे हैं कि आखिर अपने फोन में जिओ के 4G इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ाया जाता है, आइए जानते हैं…

Table of Contents
जिओ सिम की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं
जिओ की सिम को आज भारत में लॉन्च हुए बहुत समय हो गया है। जिओ के नेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए बहुत से तरीके होते है। वैसे इंटरनेट की स्पीड ऑपरेटर के द्वारा ही कंट्रोल में होती है। उन्हीं के द्वारा इंटरनेट की स्पीड की अधिकतम सीमा को पहले से ही सेट कर दिया जाता है।
अगर आपके फोन में या आपकी जिओ की सिम में इंटरनेट की स्पीड उसकी दी जाने वाली स्पीड से भी कम है तो इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग और कुछ ऐप को सही करना होगा। उसके बाद ही आप इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सके।
जिओ के नेट की स्पीड बढ़ाने के तरीके
सबसे जरूरी बात यह होती है कि आपके हाथ में जो स्मार्टफोन है। उसमें जिओ के नेट की स्पीड आखिर कम क्यों हैं, क्योंकि यह समस्या आज हर किसी के साथ में देखने को मिलती है। अपने मोबाइल फोन में जिओ की सिम की नेट कि स्पीड को बढ़ाने के तरीके निम्न है..
1.Delete एक्स्ट्रा apps
अगर आपके मोबाइल में ऐसी बहुत सी app मौजूद है। जिनको आप कभी भी उपयोग में नहीं लेते हैं। ऐसे में क्या होता है कि आपके स्मार्टफोन में ये सभी apps अधिक जगह ले लेती हैं। इसकी वजह से स्मार्टफोन को ये सभी slow कर देती हैं। जिसके कारण नेट की स्पीड भी धीरे हो जाती हैं इसीलिए आप इन एक्स्ट्रा ऐप को डिलीट कर दें।
2. Stop running apps
अगर आप अपने स्मार्टफोन में बहुत सारी apps को उपयोग में लेते हैं तो आपको बता दें कि आप जैसे ही अपना मोबाइल ऑन करते हो और अपने नेट को शुरू करते हो तो यह सभी रनिंग वाली ऐप की वजह से जिओ के नेट की स्पीड कम हो जाती है। इसलिए इन सभी रनिंग ऐप को stop कर दे।
3.multiple apps use
अक्सर देखा जाता है कि स्मार्टफोन को उपयोग में लेने से बहुत सारे ऐप सुबह से शाम तक खुले ही रह जाते हैं।जिसकी वजह से भी स्मार्टफोन slow हो जाता है। इन सभी ऐप पर इंटरनेट का भी इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से भी जिओ के नेट की स्पीड कम हो जाती है इसीलिए एक साथ किसी भी ऐप को ना खोल कर एक एक app को खोला जाए तो सही है।
4.clear cached data
जब भी आप इस स्मार्टफोन को उपयोग में लेते हो तो इंटरनेट चलाने से cached file create हो जाती है। इसकी वजह से आपका जिओ का नेट स्लो चलने लग जाता है। इसीलिए आपको अपने स्मार्टफोन में से cached डेटा को हमेशा क्लियर करके रखना चाहिए।
5. Mobile sim setting
अगर आप चाहते हो कि आपके जिओ का नेट तेज स्पीड में चले तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग को भी सही रखना होगा। उसके बाद आप जिओ के नेट की स्पीड को बढ़ा सकते हो।
APN setting से जिओ नेट की speed बढ़ाना
Jio net speed बढ़ाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर more या more कलेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको access पॉइंट names के ऑप्शन पर जाकर वहां New APN add पर क्लिक करे।
यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उन सभी में आपको कुछ इस तरह से सेटिंग करनी होगी।
ApN – jio net
MCC – 405
MNC – 858 or 863
Bearer – LTE
APN protocol – lPv4 / lPv6
Jio सिम की सैटिंग
जिओ सिम अगर 4G है तो आपको इसको अपने किसी भी स्मार्टफोन या मोबाइल फोन के पहले स्लॉट में ही इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि हर मोबाइल का पहला स्लॉट 4GB होता है, इसीलिए उसमें 4G की सिम बहुत अच्छे से काम करती है।
इसके बाद यह चेक करें कि आपका इंटरनेट का डाटा जिओ की सिम से ही चल रहा है ना। उसके बाद prefered नेटवर्क टाइप में 4G को सेलेक्ट करना है।
उसके बाद access name point को चेक करना है या फिर उसको रिसेट कर देवे। फिर आपको नेटवर्क ऑपरेटर में choose ऑटोमेटेकली को सेलेक्ट करना होगा। फिर सेटिंग में जाकर volte को इनेबल करना होगा।
इन सभी सेटिंग को करने के बाद में आप अपने मोबाइल को रिसेट करके, फिर जिओ नेट स्पीड को चेक करें। अगर फिर भी जिओ सिम से जुड़ी हुई कोई समस्या आती है, तो अन्य जो भी समाधान आपको हमने इस पोस्ट में बताएं हैं उनके द्वारा अपना इंटरनेट बढ़ाने का प्रयास करें। Also Read: How to delete facebook in jio phone? जियो फोन में फेसबुक कैसे डिलीट करें?
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जिओ सिम की इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाई जाती है। इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं और यह जानकारी पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताएं।
Pingback: Bharat ki sthaliye sima kitne deshon se lagti hai - वो देश जिंका border हमसे लगता है