टिक टॉक पब्जी का बैन होना कोई नहीं भूल सकता भारत में यह दोनों ऐप काफी प्रचलित है और लगभग हर तरह के लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते थे मगर भारतीय सरकार ने चाइनीस कहकर इन दोनों ऐप को बंद कर दिया इसके अलावा भारत में 50 से ज्यादा ऐप को बैन किया गया। अभी एक बड़ा सवाल आ रहा है कि क्या फ्री फायर को भी बैन किया जाएगा। भारत में फ्री फायर बैन होगा या नहीं यह सवाल हर किसी के दिमाग में आ रहा है कि अगर फ्री फायर बैन हो गया तो उसे अकेला कैसे जाएगा How to play free fire after ban अगर आप भी इस तरह के सवालों में उलझे हुए हैं तो आज के लेख में इसका विस्तार पूर्वक जवाब आपको देने का प्रयास करने जा रहे हैं।

How to play free fire after ban
अगर आपके मन में यह विचार आ रहा है कि फ्री फायर के बैन होने के बाद उसे कैसे खेला जाएगा या फिर क्या तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री फायर को बैन होने के बाद भी अपने मोबाइल में खेल सकते हैं तो नीचे हमने कुछ निर्देश बताए है उनका आदेश अनुसार पालन करें।
Step 1 – आपको सबसे पहले इस बात की सुनिश्चित करनी है कि प्ले स्टोर पर आपको यह हक नहीं मिल रहा अगर प्ले स्टोर पर यह ऐप नहीं मिल रहा है तो आप समझ सकते हैं कि इसे बैन कर दिया गया है।
Step 2 – आपको बता दें कि हर मोबाइल में किसी दूसरे ऐप को डाउनलोड करने के लिए एक अननोन सोर्सेस का विकल्प दिया जाता है अर्थात मोबाइल में प्ले स्टोर के अलावा कहीं और से अगर आप ऐप को डाउनलोड करते हैं तो सेटिंग में अननोन सोर्सेस के विकल्प को चुनना पड़ता है।
Step 3 – आप बस इस विकल्प का चयन करें और गूगल पर फ्री फायर का वह भजन सर्च करें जिससे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
Step 4 – आपको ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर फ्री फायर नाम के एप्लीकेशन को सर्च करेंगे और डाउनलोड कर लेंगे डाउनलोड करने के बाद अपने सेटिंग में जाकर अननोन सोर्सेस के विकल्प को चालू जरूर कर दें।
इन निर्देशों के अलावा आप फ्री फायर एप्लीकेशन को vpn एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आप अपने लोकेशन सरवर को चेंज करके फ्री फायर को बिल्कुल उसी तरह खेल सकते हैं जैसे आप बहन होने से पहले खेला करते थे।
Free fire kab ban hone wala hai
Free fire बड़ी तेजी से यह नाम हर सोशल मीडिया पर छाता जा रहा है। यह बात हर किसी को खाई जा रही है कि अगर फ्री फायर बैन हो गया तो क्या करेंगे। जिस तरह पब्जी और टिक टॉक भारत में बैन हो गए उस तरह फ्री फायर को बैन किया जाएगा या नहीं किया जाएगा।
स्पष्ट और सीधे रूप से बताएं तो अभी तक इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। फ्री फायर बैन होगा या नहीं इसके बारे में स्पष्ट रूप से न सरकार ने कहा है ना कंपनी के मालिक ने कहा है। अगर आप को इस बात की चिंता है कि कभी फ्री फायर बैन हो गया तो आप क्या कर सकते है तो आपको बता दें कि फ्री फायर बैन होने के बाद आप इस ऐप को ऑनलाइन किसी तीसरे वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में खेल सकते हैं।
इसके अलावा आप vpn का इस्तेमाल करके भी फ्री फायर को खेल सकते है। अगर फ्री फायर बैन होगा तो भारत में बैन होगा आप vpn एप्लीकेशन की मदद से अपने देश का सर्वर लोकेशन बदल कर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Must Read – रिपीटर क्या है और कैसे काम करता है?
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं आप इस बात को समझे होंगे कि फ्री फायर एप फिलहाल बंद नहीं होने वाला है और भविष्य में अगर यह कभी बंद होता है तो ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करके आप इसे अपने मोबाइल में बिल्कुल उसी तरह खेल सकते हैं जैसे आप खेलते थे। अगर इस लेख से आपको How to play free fire after ban की अच्छी जानकारी मिली है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने सुझाव और विचार हमें कमेंट में बताना ना भूलें।