Jio Phone ko update kaise kare?

Reliance Jio phone एक Feature smartphone है इसमें आपको वह Feature दिए गए हैं जो सभी स्मार्ट फोन में होते है जियो मोबाइल में Software Update न होने के कारण यह Feature नहीं मिलतें इससे जियो फोन को यूज करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है इसलिए आज आपको हम जियो फोन कैसे अपडेट होता है ये बताएंगे इससे आप बहुत आसानी से अपना जियो फोन अपडेट कर सकते हैं.

Jio Phone ko update kaise kare?

सबसे पहले अगर आपका जियो फोन अपडेट नहीं है तो इसकी वजह से आपके फोन में बहुत सारे ऐप नहीं मिलते हैं इस स्थिति में आपके जियो फोन में वही Feature मिलतें है जो किसी basic phone में होते है इसी प्रकार से आप अपने फोन का पता लगा सकते हैं कि आपका फोन अपडेट है कि नहीं Relinace की तरफ से जियो फोन में प्रतिदिन कोई ना कोई अपडेट आता रहता है कयोंकि जियो फोन को काफी लोग इस्तेमाल करते हैं लोगों की जरूरतों को नजर में रखकर बनाया गया है और इन लोगो की जरूरतों के हिसाब से अपडेट भी होता रहता है.

जैसे – की जियो फोन में फेसबुक का अपडेट होना यह एक उदाहरण है वैसे तो जियो फोन को कोई भी बहुत कम समय में आसानी से अपडेट कर सकता है और सभी लोगों को जीयो फोन को अपडेट करना भी आना चाहिए कयोंकि जैसा कि हमने आपको बताया जियो फोन में नये नये Feature आते रहते हैं इसके लिए आपको अपना जियो फोन अपडेट करना आना बहुत जरुर है.

Jio phone Update क्यो करे?

  • जिओ फोन अपडेट करने से फोन Hang होना कम कर देता है.
  • फोन अपडेट होने से इसमें आपको नये नये Feature मिलते हैं.
  • फोन अपडेट करने के बाद उसकी बैटरी performance बढ जाती है.
  • जियो फोन की Speed बढ जाती है.
  • जियो फोन Updates करने से फोन की और भी कई प्रोब्लैम् ठीक हो जाता है.

जियो फोन अपडेट करने से पहले

  • सबसे पहले आपके फोन में इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है.
  • इसके बाद फोन अपडेट से पहले फोन का नेट on करे.
  • फोन की battery low नही है यह भी फोन Update करने से पहले check करना है

जियो फोन सोफटवेयर अपडेट कैसे करें

  1. इसके लिए आपको अपने जियो फोन के setting को खोलना है.
  2. इसके बाद आपको नीचे Device INFORMATION का Option दिखाई पड सकता है वहाँ पर आपको किलक करना है.
  3. इसके बाद आपको LYF software Update पर क्लिक करना है.
  4. जैसे ही आप इसे क्लिक करते है तब आपके Jio phone का Update होना शुरू हो जाता है.
  5. इस काम को पूरा करने में आपका 5 से 10 मिनट तक लग सकता है बाकि इसके Internet speed पर depend करता है वह कितनी speed से चल रही हैं.
  6. Jio phone Update डाउनलोड होने के बाद automatically ही Jio phone अपने आप ही reset हो जाता हैं.
  7. इस प्रक्रिया के बाद अब आपका जियो फोन अपडेट हो चुका है आपके इस्तेमाल के लिए

ऊपर बताए गए सभी steps को  follow करके आप बहुत ही आसानी से अपना जियो फोन अपडेट कर सकते हैं फोन अपडेट होने के बाद आपके सामने कुछ नयी जानकारी आ जाएगी जिसमें आपको बताया जायेगा कि नए अपडेट में आपको कौन – कौन से new features मिलने वाले है यह सब आप पढ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Share on:

About The Author

1 thought on “Jio Phone ko update kaise kare?”

  1. Pingback: Google Drive Kya hai? - HindiKalam

Comments are closed.

Scroll to Top