देश की सबसे बड़ी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जिओ ने जैसे ही मार्केट में जिओ कंपनी की शुरुआत की तो इसके मार्केट में कदम रखते ही एक अजीब हलचल हो गई क्योंकि आज इस संपूर्ण भारतवर्ष के इतिहास में पहली बार किसी कंपनी ने इतने लंबे समय तक फ्री डाटा और कॉलिंग का फायदा अपने कस्टमर को दिया है। जिओ ने इंटरनेट की दरों को लोगो फ्री में देकर सभी यूजर्स को बहुत राहत दिलाई है। आज रिलायंस की जिओ कंपनी देश की सबसे बड़ी यूजर बेस वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी मानी जाती है।

कोरोना महामारी के चलते हुए जबसे लॉकडाउन लगा दिया गया था, तो इंटरनेट का इस्तेमाल भी लोगों ने सबसे अधिक किया है, क्योंकि सभी काम लोग work-from-home के द्वारा कर रहे हैं। ऐसे में सभी लोगों को डाटा प्लांस की जरूरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। रिलायंस जिओ एक ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है। जिसमें सभी व्यक्तियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अफोर्डेबल डाटा प्लान ऑफर जारी किए गए है। दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा इन सभी प्लान के साथ में नहीं दी गई। लेकिन जिओ प्लान के अंतर्गत डाटा प्लान के साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है।
रिलायंस कंपनी के द्वारा उचित सभी यूजर्स के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले बहुत ही सस्ते प्लान निर्धारित किए गए हैं। जिससे इसके सभी कस्टमर को किसी तरह की परेशानी ना हो। क्या आप जानना चाहते हैं कि जिओ रिचार्ज प्लान कौन-कौन से होते हैं, जिओ रिचार्ज के ऑफर जिओ नंबर का नया प्लान इनके बारे में जानकारी देने वाले हैं, इसके अलावा जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 2021 के बारे में आपको बताने जा रहे हैं…
Table of Contents
क्या है जिओ रिचार्ज का नया प्लान
अगर जिओ रिचार्ज के नए प्लान की बात की जाए तो जिओ का 1GB डे pack, 1.5GB day pack,2GB day pack, जिओ अफॉर्डेबल पैक जिओ लोंग टर्म पैक इत्यादि पैक को शामिल किया गया है। इसके अलावा भी रिलायंस की जिओ कंपनी के द्वारा पॉपुलर प्लान टॉप अप प्लान, जिओ फोन जिओ लिंक 4G डाटा वाउचर आईएसडी इंटरनेशनल रोमिंग,जिओ सावन प्रो जैसे अलग-अलग प्रकार के रिचार्ज प्लान इसमें मिलते हैं। जैसा कस्टमर को प्लान पसंद है। उसी के अनुसार इसमें सभी तरह के प्लान को शामिल किया गया है।
जैसे किसी कस्टमर को अधिक नेट का रिचार्ज अधिक वॉइस कॉलिंग का रिचार्ज चाहिए, तो उसके लिए भी प्लान इसमें दिए गए हैं। जिओ रिचार्ज प्लान के लिए अधिकतर यूजर्स की डिमांड अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके अलावा लंबी वैलिडिटी को शामिल करते हैं।
रिलायंस जियो ने अपने सभी कस्टमर्स के लिए 1 दिसंबर से जिओ के सभी प्लान में थोड़ा बदलाव कर दिया है। सभी प्रीपेड के टैरिफ प्लान की रेट को बढ़ा दिए गए हैं 1 दिसंबर से नई कीमतों को लागू कर दिया गया है। पुराने रिचार्ज प्लान की तुलना में अगर आप रिचार्ज करवाते हैं तो ₹16 से ₹480 तक का एक्स्ट्रा रिचार्ज आपको करवाना पड़ेगा। अर्थात 16 से ₹480 तक एक्स्ट्रा पैसे आपके लग जाएंगे 28 दिनों का बैलेंस प्लान ₹75 से ₹91 का कर दिया गया है।
वैलिडिटी वाले प्लान्स की कीमतों में बदलाव
वन मंथ वैलिडिटी वाले प्लान की अगर बात की जाए तो जो ₹199 का रिचार्ज 28 दिनों के लिए हुआ करता था। उस प्लान की रेट में बदलाव कर दिए गए हैं। वह ₹199 का रिचार्ज अब आपको ₹239 का करवाना पड़ेगा। इस प्लान के अंतर्गत आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट का डाटा मिलेगा और 2GB डाटा का रिचार्ज 28 दिन के करवाने के लिए आपको ₹299 का रिचार्ज करवाना होगा।
अगर आप 2 महीने का रिचार्ज प्लान करवाना चाहते हैं तो उसके लिए ₹399 का रिचार्ज 56 दिनों के लिए करवाना चाहते हैं, तो अब इसकी कीमतें 399 से बढ़ाकर 479 कर दी गई है। इसमें आपको 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। अगर आप 2GB डाटा वाला रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए जो ₹444 का रिचार्ज जिओ में पहले किया जाता था। अब उसकी कीमत में बदलाव करके वह ₹533 का रिचार्ज कर दिया गया है।
इसके अलावा 84 दिन के रिचार्ज करवाने के लिए जो प्लान 329 रुपए का 6 जीबी डाटा के साथ मिलता था। वह रिचार्ज अब ₹395 का कर दिया गया है, और ₹555 वाला प्लान ₹666 का करवाना होगा। इस प्लान के अंतर्गत आपको 84 डेज में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा 2GB इंटरनेट पैक वाले रिचार्ज के लिए आपको 599 वाले रिचार्ज को ₹719 में करवाना होगा।
जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 2021 – प्रीपेड
आप सभी जानते हैं कि आज सभी लोगों के पास में स्मार्टफोन मोबाइल फोन उपलब्ध है और जमाना इंटरनेट का हो चुका है इसीलिए लोग ऐसे प्लान को लेना पसंद करते हैं जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और अधिक से अधिक इंटरनेट मिल सके। ताकि वह इंटरनेट का सही सदुपयोग कर ले। आइए जानते हैं जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 2021 प्रीपेड प्लान के बारे में..
प्लान | बेनिफिट | वैलिडिटी |
75 | 100 -200 MB अनलिमिटेड वॉइस | 23 दिन |
91 | 100 – 200 MB अनलिमिटेड वॉइस | 28 दिन |
125 | 0.5GB डे अनलिमिटेड वॉइस | 23 दिन |
152 | 0. 5 GB day अनलिमिटेड वॉइस | 28 दिन |
186 | 1 GB per day अनलिमिटेड वॉइस | 28 दिन |
222 | 2GB per day अनलिमिटेड वॉइस | 28 दिन |
899 | 2GB per dayFor 12 cycles | 336 दिन |
Jio रिचार्ज daily नो लिमिट प्लान
1.Jio का 2397 फ्रीडम प्लान – जिओ का ₹2397 का फ्रीडम प्लान में 365 जीबी डाटा कस्टमर के लिए दिया गया है।इस डाटा के लिए कोई लिमिट नहीं निर्धारित की गई। अगर यह हाई स्पीड डाटा आपका खत्म हो जाता है। उसके बाद इंटरनेट 64 kbps स्पीड के साथ काम करता है।
2.जिओ 447 रुपए का फ्रीडम प्लान – ₹447 का फ्रीडम प्लान के अंतर्गत 50 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान को खत्म होने के वैधता 60 दिनों तक की होती है।
3.127 का फ्रीडम प्लान – ₹127 के फ्रीडम प्लान में 12 जीबी का डाटा दिया जाता है। इस प्लान के अंतर्गत कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। इसके अलावा इस प्लान के खत्म होने का समय 15 दिन का होता है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा जिओ रिचार्ज प्लान 2021 के बारे में जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि आपको जो हमने जानकारी दिया जाए पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करके जरूर बताएं।