Jio Ringtone Kaise Set Karen – जियो फोन मे रिंगटोन सेट करने का तरीका

आजकल जिओ का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है जिओ ने फ्री इंटरनेट देकर पूरी टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था तब से लेकर आज तक जियो भारत का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सिम कार्ड बना हुआ है। 

अगर आप भी जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं और अपने फोन में जिओ रिंगटोन सेट करना चाहते हैं ताकि आपको फोन करने वाले अच्छे और विभिन्न तरह के गाने सुन सके तो Jio Ringtone Kaise Set Karen इसके विस्तार पूर्वक प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है। 

Jio Ringtone Kaise Set Karen

Jio Ringtone Kaise Set Karen

जिओ रिंगटोन सेट करने के 4 तरीके हैं आपको हर एक तरीका विस्तार पूर्वक समझाया जाएगा। फर्नीचर बताएं क्या सभी तरीकों को विस्तार पूर्वक पढे। 

जिओ रिंगटोन सेट करने के लिए मैसेज का इस्तेमाल करें

बहुत कम लोग हैं जो इस तरीके का इस्तेमाल करते है। अगर आप चाहते हैं क्या आपके फोन में किसी भी प्रकार का दूसरा ऐप डाउनलोड ना करना पड़े तो यह तरीका आ के लिए कारगर साबित हो सकता है। 

Step 1 – जो रिंगटोन को अपने मोबाइल में सेट करने के लिए सबसे पहले मैसेज आप पर जाएं और JT लिखकर फाइव सिक्स सेवन एट नाइन पर भेज दें। 

Step 2 – जैसे ही आप यह मैसेज करेंगे चंद सेकेंड के अंदर आपके पास रिप्लाई आएगा जिसमें आपको विभिन्न प्रकार के गानों की केटेगरी दिखाई जाएगी आप अपने हैं कैटेगरी को चुन लें अगर आप बॉलीवुड हॉलीवुड रीजनल क्या इंटरनेशनल जैसे किसी कैटेगरी को नहीं सुनना चाहते तो आप अपने सिंगर का नाम लिख कर भेज सकते हैं। 

Step 3 – उसके बाद आप के चुने हुए कैटेगरी या भेजे हुए सिंगर का टॉप टेन ना रिंगटोन लिस्ट आ जाएगा जिसमें से आपको अपने पसंद के रिंगटोन का नंबर रिप्लाई करना है। 

Step 4 – उसके बाद आपको मैसेज करके पूछा जाएगा कि क्या आप अपने सभी कॉलर को यह रिंगटोन सुनाना चाहते हैं जवाब में आप 1 रिप्लाई करेंगे। 

Step 5 – ऊपर के सभी प्रक्रिया को आदेश अनुसार पालन करने के बाद आपको मैसेज करके अपने रिंगटोन को कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा अगर आप इसे कंफर्म करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से Y रिप्लाई कर दीजिए। 

जिओ सावन ऐप से कॉलर रिंगटोन सेट करें

कॉलर रिंगटोन सेट करने का यह सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है जियो सिम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक जिओ सावन ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर रोजाना विभिन्न प्रकार के रिंगटोन सेट करते हैं। 

Step 1 – आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर जिओ सावन ऐप डाउनलोड करना है और उसे अपने नंबर के साथ साइन इन करना है। 

Step 2 – यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको आपके होम स्क्रीन पर सर्च का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने मनपसंद किसी भी गाने को सर्च कर सकते हैं। 

Step 3 – जवाब का गाना ओपन हो तो से बजाएं जब वह गाना बजेगा तो वहां सेट रिंगटोन ना का एक विकल्प दिया जाएगा उस विकल्प पर दो बार टच करें और यह रिंगटोन आपके मोबाइल में सेट हो जाएगा। 

माई जिओ ऐप का इस्तेमाल करके कॉलर रिंगटोन सेट करें

माय जिओ ऐप जिओ कंपनी का ऑफिशियल एप्लीकेशन है जिसमें आपको जिओ के विभिन्न प्लान और नए फीचर्स की जानकारी मिलती है आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने सिम में रिंगटोन या कॉलरट्यून सेट कर सकते हैं

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल का प्ले स्टोर में जाकर माय जिओ ऐप को डाउनलोड करें। 

Step 2 – उसके बाद लेफ्ट साइड में मीनू के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे जिओ ट्यून के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। 

Step 3 – उसके बाद आपके समक्ष दो ऑप्शन आएंगे मैं सब्सक्रिप्शन और सॉन्ग इसमें सॉन्ग वाले विकल्प को सेलेक्ट करें और आपको जो भी कॉलर ट्यून लगाना हो उसे सर्च कर ले। 

Step 4 – जब आप पर गाने को सर्च करेंगे तो वहां पर सेट एस कॉलर ट्यून का एक का विकल्प आएगा जिसे चुनने के बाद यह कॉलर ट्यून आपके जिओ सिम में सेट हो जाएगा। 

Step 5 – उसके बाद जब आपकी स्क्रीन पर सक्सेस का मैसेज दिखाई देगा तो यह कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी। 

जिओ कॉलर ट्यून को कॉपी करके

अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार का कॉलर ट्यून आपको पसंद आया है तो आप उसे कॉपी करके अपना कॉलर ट्यून भी बना सकते हैं इसके लिए आपको जिओ काफी अच्छी सुविधा प्रदान करता है। 

जब आप जिओ पर कोई कॉलर ट्यून लगाते हैं और उसके बाद जब कोई उससे कॉलर ट्यून को सुनता है तो उसके समक्ष एक निर्देश रखा जाता है कि अगर वह इस कॉलर ट्यून को कॉपी करना चाहता है तो स्टार दबाएं यह सुविधा आपके पास भी है जब आप किसी को फोन करते हैं और आपको उनका कॉलर ट्यून अच्छा लगता है तो आप केवल अपने मोबाइल में * दबा कर उनके कॉलर ट्यून को कॉपी कर सकते हैं और उस कॉलर ट्यून को अपना कॉलर ट्यून बना सकते हैं। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद आप जिओ कॉलर ट्यून इन जिओ रिंगटोन सेट करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझ गए होंगे। Jio Ringtone Kaise Set Karen या जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें अगर इसलिए अपने आप को इन सभी महत्वपूर्ण सवालों का विस्तार पूर्वक जवाब दिया है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें कमेंट करके बताना ना भूले। 

1 thought on “Jio Ringtone Kaise Set Karen – जियो फोन मे रिंगटोन सेट करने का तरीका”

Comments are closed.