PUBG Game लाभ और हानि

दोस्तों आप सभी लोग PUBG Game के नाम से भलीभाँति होंगे क्या आपने भी कभी पबजी गेम खेला है या फिर आपको पबजी गेम खेलने का बहुत शौक हैl

तो हम आपको गेम पब्जी मोबाइल के विषय में बताएंगे की आखिर यह पबजी गेम क्या है और पबजी गेम के फायदे और नुकसान भी हम आपको इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक से बताएंगेl

PUBG Game

PUBG Game क्या है?

पबजी गेम ऑनलाइन चैटिंग खेलने का मोबाइल गेम है मोबाइल विडीओ गेम पब्जी जो अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक साथ अन्य दोस्तों के साथ आप गेम और चैटिंग कर सकते हैंl

यह गेम बच्चे नवयुवक और बुजुर्गों को थ्रिलर एवं एक्शन गेम्स का खुमार हमेशा से रहता है GTA जैसे गेम्स के पश्चात्त अब पब्जी गेम उनके मनोरंजन का साधन बन गया है बच्चे आउटडोर गेम्स की तुलना में अपने स्मार्ट फ़ोन की स्क्रीन मे गेम्स खेलना काफी ज्यादा पसंद करते है।

PUBG Game स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लेपटॉप, पीसी, टैब्लेट सभी आम डिवाइस के लिए अनुकूल है जनरल एंड्रॉयड फ़ोन मे इस एक्शन बेस्ट गेम को सरलता से डाउनलोड कर खेला जा सकता है।

Also Read: PUBG mobile lite hack download की पूरी Step-by-Step जानकारी

PUBG Game कैसे डाउनलोड करें?

अपने फ़ोन में पबजी खेलने के लिए कोई खास रिक्वायरमेंट्स नहीं रहती है परन्तु तीन चीजें आपके पास अनिवार्य होना चाहिए अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर है तो अपने स्मार्टफोन में ये तीन चीजें हैं या नहीं जांच कर लीजिए अगर ये तीनो जरूरतें आपके फ़ोन में पूरी होती है तो आप सरलता से इसे खेल सकते है-

  1. इंटरनेट कनेक्शन या वाईफाई
  2. आपका रैम 2GB दो जीबी से अधिक हो
  3. आपका एंड्रायड मोबाइल 5.1.1 से नए वर्जन का हो

PUBG Game डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो अन्य मोबाइल एप्लीकेशन की तरह की PUBG Game को इंस्टॉल फ्री में कर सकते है इस ऐसे डाउनलोड कर सकते है-

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड का प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  •  प्ले स्टोर में सर्च बॉक्स में पब्जी गेम टाइप करें।
  •  इतना करते ही आपके फ़ोन में पबजी गेम इन्स्टॉल हो जायेगा।
  •  इसके बाद आप अपने गेम को ओपन करें।
  •  आपके फ़ोन में अब आप पबजी गेम खेल सकते हैं।

PUBG मोबाइल गेम के फायदे

दोस्तों अगर आप PUBG मोबाइल गेम को हफ्ते में 7-9 घंटे खेलते हैं तो आपको इस गेम से बहुत सारे फायदे हो सकते हैं जो नीचे हमने स्टेप बाई स्टेप आपको बताया है-

  1. इस गेम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जब कभी आप घर बैठे बोर हो रहे हैं और आपके पास करने को कुछ काम नहीं है और आप अपना टाइम पास करना चाहते हैं तो आप अपने वक्त को गुजारने के लिए कुछ समय के लिए पबजी गेम का लाभ उठा सकते हैं इससे आपको समय व्यतीत हो जाएगा और आपको अच्छा लगेगाl
  2. ऐसे ऑनलाइन गेम्स जिसे खेलने के लिए तीन से चार प्लेयर की आवश्यकता पड़ती है ऐसे गेम्स में हमें हमेशा नए दोस्त मिलते है कभी कभी देखा गया कि ऑनलाइन मिलने वाले दोस्त जिंदगीभर भी दोस्ती निभा जाते हैं हमारा मतलब यह है कि आप इस गेम से अपने नए दोस्त भी बना सकते हैं।
  3. जब आप इस गेम को खेलते हैं तो आप पूरी तरह से इस गेम में घुस जाते हैं जिससे आपको अपने जीवन को समस्या और तनाव को भुलाने में बहुत ज्यादा मदद मिलती है परंतु याद रहे कि इस तरह की मदद थोड़े समय के लिए ही होती है।

ऐसा देखा गया है कि जो लोग दिन में एक से डेढ़ घंटे ऑनलाइन गेम्स खेलते है तो उनकी नजरें बाकी लोगों की अपेक्षा तेज हो जाती है ऐसे लोग नज़र के सामने अचानक से आए बदलाव तुरंत पहचान लेते है गेम खेलने वाले लोग छोटी मोटी पहेलियों को भी जल्दी समझ लेते हैं।

पब्जी मोबाइल गेम खेलने नुकसान

दोस्तों अगर आप गेम खेलने में अपना सारा दिन निकाल देते है और आपको गेम के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है आप हर समय गेम की बातें करते हैं और गेम के बारे में ही सोचते समझते हैं इस लत के नुकसान हो सकते हैं-

  1. यदि आप दिन रात गेम खेलते है तो ऐसा करने से आपकी नज़र बहुत ही कमजोर हो सकती है क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली लाइट हमारी आँखों की रेटिना को काफी हद तक प्रभावित करती है जिससे हमारी आंखो मे धुंधलापन ठीक से दिखाई नहीं देना सिर दर्द जैसी समस्याएं होती रहती है।
  2. अपने आँखों को इतना ज्यादा उपयोग करने की वजह से नींद ना आने की परेशानी भी हो सकती है यदि हम अपनी आँखों को आराम नहीं देंगे तो रात के वक्त हमें सोने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो सकती है।
  3.  इस प्रकार के गेम को खेलने से जीस चीज़ की सबसे अधिक बर्बादी होती है वो है वक्त जी हाँ दोस्तों ऐसा देखा गया है कि ऐसे गेम को खेलने वाले लोग प्रतिदिन लगातार 3 से 4 घंटे तक गेम को खेलते रहते है प्रत्येक समय गेम गेम से जुड़ी घटनाओं की बाते करते रहते है जिससे उनका बहुत ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है।
  4. अधिकतर वीडियो गेम्स देखने वाले लोग डिप्रेशन और तनाव में रहते है क्योंकि वह वर्चुअल दुनिया से कनेक्ट हो जाते हैं और असली दुनिया को समझ नहीं पाते नकली दुनिया में ही अपने असली दुनिया दिखाई देने लगती है गेम के अंदर के लोग उन्हें अपने लगते हैं ऐसे में बाहर की दुनिया और बाहर के लोग उनके लिए डिप्रेशन और तनाव पैदा करते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि पबजी गेम क्या है तथा पब्जी गेम खेलने से फायदे और नुकसान क्या होते है? उम्मीदें हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।