Spotify एक बहुत ही लोकप्रिय Audio streaming service है इसे साल 2008 में यूरोप में लोंच किया गया था इसके बाद यह बहुत सारे देशों में फैल गया Spotify अपने Music Streaming sevice के लिए जाना जाता है इससे अलग अलग प्रकार के Music को सुना और डाउनलोड किया जा सकता है. Spotify के Streaming Music के अलावा इसका और भी Feature है Podcast.

इसका playlist इतना बड़ा होता है जिसमें दुनिया भर के अनगिनत गाने कई सारे भाषाओं में भी पाये जाते हैं इसमें आप अपना playlist बना कर उसमें अपने पसंदीदार गाने डाउनलोड कर सकते हैं.
Table of Contents
Spotify कैसे काम करता है?
Online Music को बजाने और Podcast सुनने के लिए spotify एक बहुत ही अच्छा और legal तरीका है. Spotify Company पहले मसहूर Record Labels से Music Track का Licenses खरीदता है और इसके बाद Spotify की Music Library मे add कर देता है Spotify की कम्पनी जिससे गाने खरीदता है उसे पैसे देता है Spotify का काम यह है कि user जितनी बार Music सुनता है उस हिसाब से spotify music के मालिक को पैसा देता है.
Spotify पर Music सुनना एकदम फ्री है पर सभी Regular users को Banner ads दिखाया जाता है और कभी कभी तो Music के बीच में Music को रोक कर Audio Ads भी दिखाया जाता है अगर आपको Music सुनते time Audio Ads आता है और उसे आप दूर करना चाहते है तो spotify premium के लिए कुछ पैसे देने पड़ते है फिर spotify paid membership लेने के बाद आपके Ads को हटा दिया जाता हैं. इसके बाद आप song or Music फ्री में सुन सकते है और डाउनलोड करके बाद में offline भी सुन सकते है.
Spotify डाउनलोड कैसे करें?
आपको यदि Music or song सुना बहुत ज्यादा पसंद है तो आप इस spotify ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले Google Play Store open करना है.
- Google Play Store मे जा कर आप spotify ऐप को इंस्टोल करना है.
- Spotify इस्टोल होने के बाद ओपन करना है इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको spotify Account क्रियेट करना है इसमें तीन विकल्प सामने आएगा Sing UP free, Continue with Facebook, spotify login जो आपको अच्छा लगे आप उसे login कर सकते हैं फिर इसे login के बाद आप गाने सुन सकते हैं.
Spotify premium, free mobile or system मे ऑनलाइन गाने और Music सुनने का एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है इसकी वजह से बहुत सारे लोग अपनी मन पसंदीदार गाने सुन सकते हैं.
- Spotify Audio Quality Spotify: अपने सभी user को एकदम मुफ्त में premium दोनों ही तरिके की सेवाएं प्रदान करता है इसके फ्री वर्जन को आप अपने मोबाइल में उपयोग करके आप वहाँ 96 kbps की Quality songs सुन सकते है. Premium version में आप 320kb/s के हाई क्वालिटी में सांग सुन सकते है.
- No ads: Spotify Premium Version में Audio Ads और Banner Ads को पुरे तरीके से हटा दिया जाता है|
- Offline listening: Spotify Free में Users सिर्फ Online Music Stream कर पाएँगे, लेकिन Spotify Premium में Users Songs को डाउनलोड करके Offline भी सुन पाएँगे|
- Hulu (ad-supported) plan: हर Spotify Premium Users को Hulu(ad-supported) subscription साथ में दिया जाता है|
- Showtime subscription: जो Users Spotify Premium for Students plan के लिए Sign Up करते है उन्हें Showtime cable channel और streaming apps के साथ ऊपर बताया गया सभी सुविधा मिलता है|
Spotify Advanced Search
सभी लोगों को songs सुनना बहुत पंसद होता है जैसे की Old songs, classic songs, New songs, party songs होते है यह सारे songs को ढूढना बहुत मुश्किल हो जाता है पंरतु यह Spotify user के लिए मुश्किल नहीं है spotify मे Advanced search option दिया गया है इसके इस्तेमाल से आप कोई सा गाना कभी भी सुन सकते हैं
Spotify Music मे songs कैसे सुने?
आप अपने कंप्यूटर और स्मार्ट फोन के किसी भी ब्राउज़र में Spotify का songs को सुन सकते है. या आप ऑफिसियल Spotify अप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके अकाउंट क्रिएट करने के बाद सांग को सुन्न सकते है. कुछ Cars में भी Spotify म्यूजिक की सुविधा उपलब्ध है.