Youtube Shorts video download kaise kare?

Youtube Shorts video download kaise kare?

क्या आपको पता है कि Youtube par shorts video download कैसे करते हैं? अगर नहीं पता तो आज हम आपको शॉर्ट वीडियो डाउनलोड करने के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं. आपको यहाँ पर हमने shorts video downloader app के बारे में बता रहे हैं जिसका उपयोग करने से आप सिर्फ एक क्लिक में यूट्यूब से किसी भी शॉर्ट वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते है तो आपको भी यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं. क्योंकि इन दिनों मे Youtube अपने short video platform पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. यहाँ पर अपलोड की बहुत सारी वीडियो पर करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. तो यदि आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज नहीं आते तो आप एक new Youtube shorts चालू करके वहाँ वीडियो अपलोड कर सकते हैं.

आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर यूट्यूब शॉर्ट वीडियो डाउनलोड करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप सभी लोगों को पता है कि आज के वक्त में shorts video Content चल रहा है इसी चीज़ को समझकर यूट्यूब ने भी अपना एक शॉट्स वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. जिसका नाम यूट्यूब shorts रखा गया इसमें आप 60 सेकेंड का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं.

अभी के समय में बहुत सारे यूट्यूब shorts video channel बनाए गए हैं. और इन्ही में कुछ ऐसे भी चैनल है जिन पर मिलियंस में सब्सक्राइब है. उन्हीं में एक चैनल है AL Motivation इस Youtube channel par लगभग 12 lakh से भी ज्यादा सब्स्क्राइब है और इन की मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 84 million views है. Instagram reels, moj app,  mx takatak ये सभी apps Youtube shorts के Alternative है Youtube shorts काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि आप इस प्लेटफार्म से पैसे भी कमा सकते हैं उसके लिए आपको youtube funds के बारे में सीखना होगा.

Youtube shorts video download kaise kare

इसमें हमने आपको दो तरीके बताएं है Youtube shorts video ko download करने का अब आपको जो तरीका पसंद आया आप उस तरीके का उपयोग कर सकते हैं. वैसे तो हमने आपको यह भी बताया है कि इन दोनों तरीकों में से कौन सा तरीका सरल है परंतु सभी लोगों को अलग अलग तरीके पसंद आ सकते हैं इसलिए आप ये दोनों तरीकों को इस्तेमाल करके देखे फिर आपको जो भी सरल लगे.

आप उसको  Youtube shorts video download करने के लिए उपयोग कर सकते हैं यदि आपको यू ट्यूब वीडियो डाउनलोड करना आता है तो बहुत अच्छा है क्योंकि जो तरीका Youtube वीडियो डाउनलोड करने के लिए उपयोग करते हैं वही तरीका यूट्यूब shorts वीडियो डाउनलोड करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं क्योकि YouTube video और shorts video मे ज्यादा कुछ अंतर नहीं होता है इसी वजह से ही उसी तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से डाउनलोड हो जाता है. Also Read: MPL Game kaise download karen – Download MPL Full Steps

YouTube shorts download app

Youtube video ya video shorts video को download करने के लिए मे इस तरीके का उपयोग करती हूँ यह मुझे सबसे सरल तरीका लगता है यदि आप लोग भी इस तरीके का उपयोग करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले video downloader app install करना है. फिर बाद में Facebook, You tube Instagram किसी भी सोशल मीडिया एप्लिकेशन वीडियो की सरलता से कर सकते हैं अब दूसरा तरीका भी समझ लेते हैं कि किस तरह से हम Snaptube app का उपयोग करके यूट्यूब पर वीडियो डाउनलोड करते हैं.

  1. सबसे पहले हमे YouTube shorts video का link copy करना होता है उसके लिए आप shorts video को शुरू करे और वहाँ पर share वाले icon पर क्लिक kre और फिर copy to clipboard पर क्लिक कीजिये. क्लिक करने के बाद इस वीडियो का लिंक कॉपी हो जाएगा.
  2. इसके बाद Snaptube ऐप में जाकर सबसे ऊपर जो सर्च बॉक्स दिया जाता है उसमें उस वीडियो के लिंक को पेस्ट कर दीजिए अब इसके बाद पेस्ट लोड होने लगेगा.
  3. इसके बाद जब यूट्यूब का वो पेज लोड हो जाएंगे तब वही पर आपको एक डाउनलोड बटन मिलेंगे उस पर क्लिक कर दीजिये.
  4. इसके बाद आप किसी भी क्वालिटी में उस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो उस पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आप देखेंगे तो वीडियो डाउनलोड होने लगती है यह यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड करने का दूसरा तरीका है यह दोनों तरीके को आप Snaptube एप्लीकेशन पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

निष्कर्ष =  आज हमने आपको इस पोस्ट में Youtube shorts वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं. इस बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो  तो आप लाइक करेंगे कमेंट करें शेयर करे.

Share on:

About The Author

Scroll to Top